मध्य प्रदेश में हो रही एक शादी में एक शख्स बिना बुलाए खाना खाने चला गया. (MBA Student) जहां पकड़े जाने के बाद उससे जबरन बर्तन धुलवाए गए। इतना ही नहीं इस लड़के का बर्तन धोते हुए एक वीडियो भी बनाया गया था. वीडियो बनाने वाले ने इस लड़के से तमाम तरह के सवाल भी किए। वीडियो में पूछे गए सवाल से पता चला कि खाने वाला एमबीए का छात्र है। पकड़े जाने पर उनसे कहा गया कि जानते हो मुफ्त का खाना खाने की क्या सजा है? और उसके बाद उसके द्वारा सारे बर्तन धुलवाए गए।
ये भी पड़े – कंपनी Maruti Suzuki की कारों पर भारी छूट, ने जनवरी से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
#MP: #MBA #student came to #eat #food at the #wedding #without being #invited, #people washed #utensils with the #youngman.#Videoviral #socialmedia #Jabalpur #weddingceremony #mbastudent pic.twitter.com/NYUYZUowfT
— TodaysVoiceNews24 (@todaysvoice24nz) December 1, 2022
वीडियो बनाते समय लड़के से और भी कई सवाल पूछे गए। वीडियो बनाने वाले ने छात्र से पूछा, क्या तुम अपने घर में बर्तन नहीं धोते हो? आप कहां से हैं? जिसके जवाब में छात्र बताता है कि (MBA Student) वह जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल से एमबीए कर रहा है. जिस पर वीडियो बनाने वाला कहता है, तुम MBA कर रहे हो और तुम्हारे घरवाले तुम्हें पैसे नहीं भेजते? क्या आप जबलपुर का नाम खराब कर रहे हैं? आगे वह व्यक्ति बर्तन धोते हुए छात्र से पूछता है… थाली धोने के बाद आपको कैसा लग रहा है? जिस पर छात्र कहता है, ‘मुफ्त का खाना खाया है तो कुछ करना पड़ेगा।’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस घटना के ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए, जिसे देखने के बाद लोगों ने इस तरह के व्यवहार को बेहद गलत बताया. एक यूजर ने कहा- ‘इतना तो हद हो गया।’ दूसरे ने कहा, ‘स्टूडेंट्स (MBA Student) ऐसा करते हैं, उनके लिए इस तरह की सजा ठीक नहीं है।’ वहीं एक यूजर ने कहा, ‘खाना खा लिया होता तो पैसा लिया’। तो एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो बनाने वाले को चाहिए कि थाली चाटकर साफ कर ले।’