आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं| (Taapsi Murder) यहां डेंटल स्टूडेंट तापसी की उसके प्रेमी ज्ञानेश्वर ने गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. जब पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तो उसने अपनी भी जान लेने की कोशिश की. उसने चाकू से अपना हाथ काट लिया. तापसी दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए आरोपी ज्ञानेश्वर के संपर्क में आई थी. जिसके बाद में दोनों में प्यार हो गया. हालांकि, कुछ महीनों से किसी कारण दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. जिसके बाद तापसी ने ज्ञानेश्वर से ब्रेकअप करने का फैसला किया था| मामला आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले का है| यहां एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करने वाले शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि युवती ने झगड़ों से तंग आकर उसे छोड़ने का फैसला कर लिया था. मृतक युवती की पहचान तापसी (20 साल) के तौर पर हुई है|
लगातार इग्नोर कर रही थी तापसी
पुलिस पूछताछ में ज्ञानेश्वर द्वारा बताया गया कि तापसी लगातार उसे इग्नोर कर रही थी| जबकि वह चाहता था कि दोनों का रिश्ता फिर से ठीक हो जाए| कुछ महीने पहले ही तापसी ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी| हालांकि, इसके बाद उसने पुलिस के सामने यह कहा था कि वह तापसी को अब परेशान नहीं करेगा|
तापसी पिछले एक हफ्ते से गुंटूर के पास तक्केल्लापडु में अपने (Taapsi Murder) दोस्त के घर पर रह रही थी. सोमवार रात को ज्ञानेश्वर भी वहां पहुंचा और उसने तापसी से बात करने की कोशिश की. लेकिन तापसी ज्ञानेश्वर से बात नहीं करने चाहती थी| जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा हो गया| तापसी की दोस्त झगड़े को देखकर पड़ोसियों को बुलाने के लिए दौड़ी. इसी बीच ज्ञानेश्वर से सर्जिकल चाकू से तापसी का गला रेत दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके बाद ज्ञानेश्वर तापसी को घसीटते हुए कमरे में ले गया और अंदर से कमरा बंद कर दिया| घटना के बाद स्थानीय लोग आए और उन्होंने दरवाजा तोड़ा| वहीं, जब ज्ञानेश्वर (Taapsi Murder) ने देखा कि पड़ोसी उसे पकड़ने आ रहे हैं, उसने अपना हाथ काट लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल ले जाया गया| जहा उसने दम तोड़ दिया| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ज्ञानेश्वर पुलिस की हिरासत में हैं फिलहाल पुलिस मामले की कार्यवाई कर रही हैं|