सबसे पहले तो आप थोड़ा हमें अपने बारे में बताएं आपका बचपन कैसा रहा, आप बचपन में क्या बनने की इच्छा रखते थे? ( Exciting Journey Of Sandeep Bose)
संदीप बोस:- जैसा कि आप जानते हैं मेरा नाम ‘संदीप बोस’ (Sandeep Bose) है और मैं दिल्ली का रहने वाला हूं. दिल्ली में ही मैंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करी. मैं अपने बचपन की बात करूं तो मुझे बचपन से ही लोगों की नकल करना अच्छा लगता था मैं अपने दोस्तों व परिवार के लोगों की नकल किया करता था स्कूल के दिनों से ही ड्रामा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करता था. फिर जब मैं कॉलेज में आया तो मैंने थिएटर करना शुरू कर दिया और कॉलेज के समय में मेंने अपना पहला थिएटर प्ले किया जिसका नाम था ‘एक रूका हुआ फैसला’ उसके बाद मैंने कई सारे थिएटर शो में काम किया. अगर में अपने बचपन के सपने की बात करूं तो मेरी रुचि अंतरिक्ष वैज्ञानिक (Space Scientist) बनने की थी और साथ ही मैं यह चाहता था कि दुनिया में मेरी एक अलग पहचान हो लोग मुझे जाने जिसके चलते मेरी एक्टिंग में भी रुचि थी।
आपने अपने एक्टिंग रूचि को किस तरह से आगे बढ़ाया और आपने अपने करियर की शुरुआत किस तरह से करी?
संदीप बोस:- जैसा कि मैंने आपको बताया कि मुझे बचपन से ही लोगों की नकल करना अच्छा लगता था जिसके चलते मैंने कई थिएटर शो करें. उसके बाद मैं NSD Repertory में भी रहा. मैंने एक्टिंग में ही आगे बढ़ने का मन बना लिया था जिसके बाद मैंने दिल्ली में ही कई ‘ऐड फिल्म्स’ में काम किया और साथ ही मैं ‘मॉडलिंग’ भी करता था. उसके बाद मेरे एक दोस्त थे दूरदर्शन में उन्होंने मुझे एक टेलीफिल्म में मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया जिसका नाम था ‘टूटते पैमाने’ जहां से मेरे करियर की शुरुआत हुई उसके बाद मुझे और भी टेलिफिल्म्स में काम मिला साथ ही मुझे कुछ टीवी सीरियल्स में छोटे-मोटे रोल्स करने को मिला. जिसके बाद मैं अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आ गया जहां मुझे पहली फिल्म में काम मिला था जो अजय देवगन की फिल्म थी जिसका नाम था ‘सिंगर’ लेकिन वह फिल्म कुछ कारण वर्ष रिलीज नहीं हो पाई. उस फिल्म के बाद मुझे मुंबई में काफी संघर्ष नजर आने लगा था जिसके चलते मैं दिल्ली वापस आ गया और दिल्ली में एयरलाइंस की नौकरी करने लगा था लेकिन मेरा एक्टिंग का कीड़ा नहीं मरा. कुछ समय बाद मुझे सीरियल ‘चंद्रकांता’ के निर्देशक ‘सुनील अग्निहोत्री’ मिले जिनसे मैंने दोबारा अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई तो उन्होंने मुझे मुंबई आने को बोला. जिसके बाद मैंने दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट पर अपना ट्रांसफर करा लिया और मैं दुबारा मुंबई चला गया जहां मुझे ‘सुनील अग्निहोत्री’ के सीरियल ‘युग’ से मैंने दोबारा शुरुआत करी जिसमें मैंने 100 से अधिक एपिसोड्स में काम किया। (Sandeep Bose)
ये भी पड़े – Actor Shahwar Ali भोपाल से एक मॉडल और मॉडलिंग से सिनेमा जगत का रोमांचक सफर
मुंबई से दिल्ली और फिर दोबारा दिल्ली से मुंबई फिर दुबारा एक्टिंग करियर, तो आपका यह दुबारा मुंबई आने के बाद आपका संघर्ष भरा जीवन कैसा रहा?
संदीप बोस:- जैसा आप जानते हैं कि मैं दिल्ली से मुंबई गया फिर वापस दिल्ली और उसके बाद दोबारा मुंबई आया तो संघर्ष तो था ही दोबारा वापसी करने मे. दूसरी बार मुंबई आने के बाद जब मुझे टीवी सीरियल ‘युग’ में काम मिला तो मैं रात के समय में अपनी एयरलाइंस की नौकरी किया करता था और दिन के समय में मैं अपने शूटिंग पर जाता था काफी समय तक मैंने ऐसा ही किया फिर धीरे-धीरे मुझे और भी टीवी सीरियल्स में काम करने को मिला लेकिन मुझे एक्टिंग के लिए काम मिलना कम हो गए थे तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया. काफी समय के बाद फिर मुझे ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से ब्रेक मिला जिसके बाद से कास्टिंग के साथ मैं एक्टिंग में भी आगे बढ़ने लगा।
जैसा कि आपको फिल्म इंडस्ट्री में इतना समय बीत चुका है आपने कई फिल्मों व सीरियल्स में काम किया है तो आपका अब तक का अनुभव किस प्रकार का रहा है?
संदीप बोस:- हर सीरियल या फिल्म के साथ मेरा अलग ही अनुभव है क्योंकि इन सभी सीरियल्स व फिल्मों में कई कलाकारों के साथ काम करने का जो मौका मिला है जिसके चलते सबसे मुझे अलग ही अनुभव प्राप्त होता है. जैसे ‘बोमन ईरानी’ हो गए जो एक बहुत अच्छे व्यक्ति है साथ ही बहुत सहयोगी भी है. सलमान खान हो गए जिनके साथ काम करने पर बहुत आनंद प्राप्त होता है वह भी बहुत सहयोगी है. अगर मैं कहूं तो सभी कलाकार शूटिंग के सेट पर एक परिवार के रूप में कार्य करते हैं वह एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं जिसे देख कर बहुत अच्छा लगता है।
जो नई युवा पीढ़ी है, जो इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहती है या काम करना चाहती है, उन्हें आप अपनी तरफ से क्या सुझाव देते हैं?
संदीप बोस:- जो नए लोग है जो इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहते हैं. मैं उन्हें चार मूल मंत्र देना चाहूंगा जिन्हें मैं भी फॉलो करता हूं. पहला है – Devotion:- काम के प्रति भक्ति।
दूसरा है – Dedication:-: काम के प्रति पूरी निष्ठा।
तीसरा है – Hard Work:- काम के प्रति पूरा समर्पित।
और चौथा है – Patience:- कुछ भी पाने के लिए धैर्य रखना। यदि आपको इस इंडस्ट्री में वाकई आगे बढ़ना है तो या चार मूल मंत्र फॉलो करना बहुत जरूरी है यदि आप यह सब कर सकते हैं तो आपका स्वागत है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
(Sandeep Bose) संदीप बोस द्वारा किया गए कुछ प्रोजेक्ट्स:-
Actor के रूप में कुछ प्रोजेक्ट्स:
Darbar (2020), Dabangg 3 (2019), Mona_Darling (2017), Issaq (2013), Jolly LLB (2013), LSD: Love, Sex Aur Dhokha (2010), Muzaffarnagar……..The Burning Love, Phantom (2015/I)
Casting Director के रूप में:
Cheetah Girls One World , James Ramgopal Verma’s, Chargesheet Dev Anand’s, Agent Vinod Saif Ali Khan’s, La Mia India.. Italian film, Blue Oranges.. Hindi film
Asstt. Director के रूप में:
Veeru Devgan Ji’s Hindustan ki Kasam As Asstt.Director, M.F Hussain’s Gajagamini As Asstt Director
संदीप बोस के आने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स:
Web Series “Scoop” (Hansal Mehta’s) on Netflix,
Films: “Dirty Heroes” Releasing In 2023 (In Main Lead), “Mathaan” Releasing On OTT (In Negative Lead)
‘संदीप बोस’ के साथ विशेष साक्षात्कार हमारे संवाददाता ‘पिंटू राय’ द्वारा किया गया।
dapoxetine price: priligy – buy priligy
very nice publish, i certainly love this web site, carry on it
priligy max pharm: max pharm – priligy maxpharm
I gotta bookmark this internet site it seems very useful very helpful
Its like you read my thoughts! You seem to know a lot approximately this, such as you wrote the guide in it or something. I believe that you just could do with some percent to drive the message house a little bit, however other than that, this is fantastic blog. A great read. I will certainly be back.
amoxicillin 500 mg tablet: Amoxicillin for sale – buy amoxicillin 500mg
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your rss feed and look forward to seeking more of your fantastic post. Also, I have shared your web site in my social networks!
Great post. I am facing a couple of these problems.
prednisone 1 mg daily: buy prednisone – 25 mg prednisone
how to get prednisone tablets: cheap prednisone – order prednisone 10 mg tablet