पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम पंचकूला और कालका को औचक निरीक्षण के निर्देश दिये हैं, वहीं वे स्वयं भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। महावीर कौशिक ने बताया कि खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा जिला में 5 खनन स्थलों को लीज़ पर आबंटित किया गया है। उन्होेंने बताया कि आबंटित खनन स्थलों पर भी तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई करने पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर जिला खनन अधिकारी द्वारा मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। (Illegal Mining)
ये भी पड़े – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने करीब 1.80 करोड़ रुपये की लागत के सात दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|
कंपनी को 30 दिन के अंदर जुर्माना रायल्टी व खनिज की कीमत सरकारी खजाने में जमा करवाने के निर्देश दिये गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया है। महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करवा कर जुर्माना लगाया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि रविवार को तहसीलदार रायपुररानी और सोमवार को SDM पंचकूला की अगुवाई वाली टीमों ने रायपुररानी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी में टिब्बी माजरा, बढोना कलां और खुर्द, हरीपुर, खेड़ी और मौली गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा मौली नदी से रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई जिसे गांव मौली की पुलिस चैंकी में खड़ा किया गया है। इसी मुहिम को आगे बढात हुए कल सोमवार को SDM पंचकूला ममता शर्मा और जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ रायपुररानी के ही रामपुर, शाहपुर, काजमपुर, हरिपुर, रिहोड़ इत्यादि गांवों में छापेमारी की और सुनिश्चित किया कि वहां कोई (Illegal Mining) अवैध खनन गतिविधि न हो रही हो।