पंचकूला/14 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (Anti Narcotics Department) सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल के अगुवाई में 1 किलो 485 ग्राम गांजा सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया । ग्रांज सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कि गई महिला आरोपी की पहचान गीता पत्नी राकेश वासी शिव मन्दिर टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – गुजरात: नई सरकार के 24% मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, 94% के पास करोड़ों की संपत्ति है|
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.12.2022 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते गाँव टिपरा कालका में मौजूद थे टिपरा मोड के पास एक महिला (Anti Narcotics Department) आती दिखाई दी जिस महिला को शक की बुनाह पर काबू किया जिस महिला नें अपना नाम पता गीता पत्नी राकेश वासी रामबाग रोड कालका उम्र 40 साल बतलाया जिस महिला की तलाशी लेने पर महिला के पास से 1 किलो 485 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस महिला के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस (Anti Narcotics Department) एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को मौका से अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।