सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में एक तरफ नए साल के जश्न को लेकर खूब (DAV) तैयारियां चल रही है वहीं दूसरी तरफ क्लबों के बाहर और क्लबों में शराब के नशे में चूर युवा और युवतियों के साथ मारपीट वाह छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं हैरानी की बात तो यह है कि वी केयर फॉर यू कहलाने वाली चंडीगढ़ पुलिस के कितने पुख्ता इंतजाम है यह इन वाक्यों के बाद आप खुद ब खुद समझ जाएंगे क्योंकि मारपीट के बाद चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी जाती है और 5 मिनट में पुलिस पहुंचने की बात भी कही जाती है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 बजे हुई मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 1 घंटे बाद और फिर जांच अधिकारी पहुंचे 2 घंटे के बाद यह हम नहीं यह शिकायतकर्ता की संगीन आरोप है।
आखिर क्या कुछ कहा डीएवी कॉलेज के छात्र करण शिकायतकर्ता ने जरा आप भी सुने
डीएवी कॉलेज के छात्र करण जोकि सेक्टर 22 का रहने वाला है सेक्टर 26 के क्लब में पार्टी करने आया था और पार्टी के दौरान उसे बाहर बुलाया और बाहर बुलाते ही उस पर जानलेवा हमला (DAV) कर दिया करने किसी तरह अपने आप को तो बचा लिया लेकिन युवकों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले इतना ही नहीं जब करण के साथ मारपीट हो रही थी तो उसकी वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है।
बाइट- डीएवी कॉलेज छात्र करण
वही जब इस संदर्भ में मौके पर पहुंचे सेक्टर 26 के जांच अधिकारी ने क्लबों के बाहर हुई मारपीट का कारण बताया कि पार्टी खत्म होने के बाद युवा वर्ग इन्हीं क्लबों के बाहर खड़े रहते हैं जिसके चलते इनकी बहस और मारपीट होती है ऐसे ही एक मारपीट के मामले में मौके पर पहुंचे हैं फिलहाल शिकायतकर्ता की (DAV) शिकायत देकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बाईट – सेक्टर 26 थाना पुलिस जांच अधिकारी
हैरानी की बात तो यह है कि सेक्टर 26 कि थाना पुलिस के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी गुंडागर्दी का यह नंगा नाच सरेआम खेला गया जिसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद दो गाड़ियों में आए युवक मौके से फरार भी हो गए और पुलिस वाक्य होने के 2 घंटे बाद तक पहुंची। फिलहाल (DAV) शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि डीएवी छात्र के साथ हुई मारपीट कहीं कोई राजनीति या पुरानी रंजिश तो नहीं जो कि पुलिस का एक जांच का विषय है।