मंदिर जो एक पवित्र स्थान होता हैं, वह से एक अश्लील हरकत का मामला सामने आया हैं| इंदौर (Indore) शिव मंदिर के गर्भ गृह में अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| प्रकाश नगर के श्री विश्वेश्वर शिव मन्दिर में दर्शन करने आई युवती से आरोपी ने अश्लील हरकत की थी| सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है|
इंदौर (Indore) के एक मंदिर में पिछले दिनों महिला से अश्लील हरकत का मामला सामने आया था. एक युवक गंदी हरकत करते सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था. उस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस युवक की तलाश की और जब उसकी जानकारी निकाली तो वह निकला नशेड़ी वसीम उर्फ घंटी|
थाना संयोगितागंज के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आरोपी वसीम उर्फ घंटी फरार हो गया था. उसके बाद पुलिस ने उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए पकड़ लिया. आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह नशा करने का आदी है और उसने नशे की हालत में इस तरह की हरकत की. फिलहाल पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है|
ये था पूरा मामला
इंदौर के प्रकाश नगर के श्री विश्वेश्वर शिव मंदिर पर हुई गर्भ ग्रह में अश्लील हरकत से नाराज क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी सदस्य मनीष मामा ने विरोध जताया था. दरअसल पूरा मामला इंदौर (Indore) के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र का है जहां के शिव मंदिर गर्भ ग्रह में एक युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय पार्षद मनीष मामा भूख हड़ताल करने बैठ गए थे. वहीं, रहवासी संघ द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण किया गया था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्थानीय रहवासियों से पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से क्षेत्र और मंदिर के आसपास लोगों को घूमते हुए नजर आ रहा था. पूरे मामले को लेकर संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां भगवान शिव मंदिर में महिला से (Indore) अश्लील हरकत की शिकायत मिली थी. जिस पर मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फिलहाल थाना प्रभारी ने आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है और मामले की जांच में जुटी हैं|