पंचकूला/20 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह (Mohindra Singh) व उसकी टीम द्वारा चोरी की दो मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रीषभ रावत उर्फ पलान्तू पुत्र बाबू लाल वासी गांव केशवापुर बांगर मायु जिला ऊना उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12-ए पंचकूला, अनिकेत पुत्र जयपाल तथा रोहित उर्फ गटू पुत्र पाला राम झुग्गी झोपडी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Government College Kalka में एनसीसी कैडेट्स ने ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप में लिया भाग|
जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2022 को गौरव चोपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर से दिनांक 13.12.2022 को 3 सैलेंडर चोरी कर लिये गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में (Mohindra Singh) आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें रिषभ रावत उर्फ प्लांटू पुत्र बाबू लाल को कल दिनांक 19 दिसम्बर को गिरफ्तार किये गये जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा दुसरे मामला शिकायतकर्ता रीता देवी वासी खडक मगोंली पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में
457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।(Mohindra Singh) जिस मामलें में 16/17 दिसम्बर 2022 की रात को नामालूम व्यकित नें घर में घुसकर घर से सिलाई मशीन, सिलेण्ड, गैस चुल्हा तथा 2 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया । जिस चोरी के मामलें में उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में दो आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।