पंचकूला/21 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी (Peace) देते हुए बताया कि आज बुधवार को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला सभागार में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें पंचकूला शहर के सभी होटल, क्लब, बॉर तथा रेस्ट्रोंट सचालकों के साथ कोऑपरेशन मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी सचालको को निर्देश दिए कि वर्ष 2022 के आखिरी सप्ताह से नव वर्ष की शुरुआत पर लोग नया साल मनानें हेतु होटल, क्लबो तथा बॉरो में आकर मदिरा का सेवन करते है । परन्तु इस दौरान कुछ शरारती तत्व जो शराब पीकर हुल्लागुल इत्यादि करते है और जिसकी वजह से कोई बडी वारदात होनें की सम्भावना बढ जाती है जिस कारण कानून व्यवस्था बिगडी है|
ये भी पड़े – Manipur के नोनी जिले में हुआ भयानक सड़क हादसा, 5 छात्रों की हुई मौत, 20 से ज्यादा ज़ख़्मी|
ऐसे आप सभी से सहयोगित तौर पर निर्देश दिए जाते है कि अपनें होटल, रेस्ट्रोंट इत्यादि पर सीसीटीवी कैमरो के द्वारा अच्छी तरह से हर आनें वाले व्यकित पर निगरानी करें और अच्छी प्रकार से सिक्युरिटी रखें ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों इसके अलावा (Peace) अपनें -2 रेस्ट्रोंट के पास पार्किग व्यवस्था भी बनाएं रखें । इसके अलावा क्लब, बॉर इत्यादि में आनें वालें व्यकित की तलाशी जरुर लें क्योकि कुछ शरारती तत्व जो अवैध असला इत्यादि लेकर आते है औऱ क्लब में लडाई-झगडा होता है ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शराब पीकर गाडी चलानें वालों के खिलाफ ड्रक एंड ड्राईव का नाकें लगाये गये है जिनके द्वारा हर आनें जानें वाले वाहन चालको की जांच की जा रही है अगर कोई व्यकित शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी शराब पीकर वाहन चलाना (Peace) बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा ना ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा होटल, रेस्ट्रोंट, क्लब इत्यादि में हर व्यकित पर निगरानी रखें अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की शरारत या कोई हुल्लडबाजी इत्यादि करता है तो तुरन्त सबंधित पुलिस चौकी या थाना प्रभारी या मुझे सूचित करें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मीटिंग के दौरान पर्ल फरोग, हाऊस एंड ग्रीन, दा एस्केप, सिराज होटल, मुबासा, दा स्टैच, होटल रौनक, वेदा रेस्ट्रोंट, शिव कार्तिक रेस्ट्रोंट, होलिडे, प्रो बरु रिपब्लिक, होटल के सी, होटल बीयर कास्टल, होटल वेलकम, होटल दा काव, होटल पल्लवी, अपस्टेयर क्लब, सर्कल रेस्ट्रोंट (Peace) इत्यादि के सचालक तथा एसीपी राजकुमार कौशिक, थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह, चौकी इन्जार्ज सकेतडी पीएसआई राहूल, मौजूद रहे ।