पंचकूला/ 22 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Jewellery) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में घर से दो चोरी वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र राजकुमार वासी गाँव सुरला किसेर जनोत सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – जिला स्तरीय पहाड़ा व गिनती प्रतियोगिता का उपायुक्त पंचकूला की अध्यक्षता में हुआ आयोजन|
पहली वारदात :- शिकायत में राकेश कुमार वासी किरायेदार अप्पर मौहल्ला कालका नें कहा कि वह उपरोक्त पते पर किराये पर परिवार सहित रहता है औऱ परमाणु में नौकरी करता है दिनांक 20.12.2022 को जब वह अपनी नौकरी पर गया हुआ था औऱ उसकी पत्नी में नौकरी पर गई हुई थी तो शिकायतकर्ता की पत्नी नें शाम को घर पर जाकर देखा तो तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और अलमारी से सोने चाँदी (Jewellery) के जेवरात तथा 22500/- रुपये को अज्ञात व्यकित चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना कालका में भा.द.स की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुऐ चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
दुसरी वारदात :- शिकायत में कुलविन्द्र सिंह वासी हाल किरायदार अप्पर मौहल्ला कालका नें कहा कि वह उपरोक्त पते पर किराये पर अपनें परिवार सहित रहता है औऱ परमाणु में प्राईवेट नौकरी करता है और वह दिनांक 20.12.2022 को नौकरी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी किसी काम हेतु बाहर गई हुई थी । जब शिकायतकर्ता की पत्नी घर पर वापिस आई तो घर का ताला टुटा हुआ मिला और सारा समान (Jewellery) बिखरा हुआ था कोई अज्ञात व्यकित घर से सोने चाँदी के जेवरात चोरी करके ले गया जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/ 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी के पास से चोरी किया हुआ समान बरामद किया जा सके ।