झारखण्ड के रांची (Ranchi) में एक युवती के साथ एक मनचले ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। दुष्कर्मी ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी गौरव ने शराब की बोतल से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता को रिम्स में भर्ती कराया गया है।
ये भी पड़े – Deputy Commissioner महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित रैन बसेरों का किया निरीक्षण|
आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी हुई है। पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने कहा कि वह शादी समारोह में मेकअप करने का काम करती है। गुरुवार की शाम वह घर के पास (Ranchi) खड़ी थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपित उसके पास आया और बदसलूकी करने लगा। युवती ने आरोपित को डांटा तो कई लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपित को उसके घर भेज दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जबरन घर में घुस आया आरोपित
देर रात आरोपी युवती के घर पहुंचा और माचिस मांगने लगा। माचिस देने के बाद आरोपित युवती को जबरन अपने घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया।
पड़ोसियों ने युवती को पहुंचाया रिम्स
युवती पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपित डर गया और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने युवती की आवाज सुनी तो आरोपित के कमरे तक पहुंच गए। इसके बाद युवती को रिम्स लाया गया। घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवती का बयान लेने के बाद आरोपित (Ranchi) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से सदर थाना में पूछताछ की जा रही है। आरोपित को शनिवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस को बताया कि आरोपित कई दिनों से घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद आरोपी को काफी मशक्क्तो के बाद घटना को अंजाम देने का मौका मिला और उसने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया|