हरियाणा के रेवाड़ी में बावल थाना क्षेत्र से सातवीं (Abducted and Raped) कक्षा की छात्रा का अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में बावल थाना पुलिस ने राजस्थान के वांछित बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित राजस्थान के जिला अलवर के गांव रामसिंहपुरा सांगसन का रहने वाला साहिल व गांव सिलारपुर का रहने वाला विक्रम है। पुलिस ने आरोपितों से दो देसी पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद किए है। साहिल पर राजस्थान में हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम भी घोषित किया हुआ है।
चार दिसंबर को हुआ था अपहरण
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बावल में पिछले 10 साल से रहने रहे उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के एक परिवार की 12 साल की बच्ची का चार दिसंबर की रात अपहरण हो गया था। बावल थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद 24 दिसंबर (Abducted and Raped) को नाबालिग को बरामद कर लिया था। काउंसिलिंग व मेडिकल के बाद नाबालिग से दुष्कर्म होना पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म व पोकसो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया था।
दोस्त के साथ कार में किया था अपहरण
पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को आरोपित साहिल व उसके साथी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि आरोपित साहिल की करीब एक साल से वाट्सएप पर नाबालिग से बातचीत होती थी। चार दिसंबर को आरोपित ने नाबालिग को घूमने चलने का झांसा दिया और रात को अपने एक दोस्त भंवर उर्फ कन्नू के साथ कार लेकर उसके घर के पास पहुंच गया। आरोपित बहला-फुसला कर नाबालिग को कार में अपने साथ लेकर चला गया।
बंधक बना किया दुष्कर्म
अपहरण के बाद आरोपित नाबालिग को भिवाड़ी स्थित अपने फ्लैट पर लेकर गया और वहीं बंधक बना कर कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। विक्रम ने ही साहिल को फ्लैट किराए (Abducted and Raped) पर दिलाया था।आरोपित ने नाबालिग को यहां होने के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपितों से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार मोबाइल, दो लैपटाप व अन्य सामान भी बरामद किया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साहिल पर दर्ज है कई मामले
बावल थाना एसएचओ विद्यासागर ने बताया कि साहिल कुछ दिन पहले राजस्थान के कस्बा शाहजहांपुर में हुई हत्या के मामले में शामिल था। इसके अतिरिक्त भी आरोपित पर रेवाड़ी व राजस्थान में आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। हत्या के मामले में भिवाड़ी पुलिस द्वारा दो हजार रुपये (Abducted and Raped) का इनाम भी रखा गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत से रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी से मामले की जांच की जा रही हैं|