Team India Announces For Series Against Sri Lanka: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 जनवरी से 2023 से शुरू हो रही तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 27 दिसंबर 2022 का ऐलान हो गया। टी20 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दोनों सीरीज में नहीं चुना गया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था। वनडे सीरीज में बतौर विकेकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) का चयन हुआ है। टी20 में इशान किशन (Ishan Kisan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का बतौर विकेटकीपर चयन हुआ है।
विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टी20 सीरीज (T20 Series) से आराम दिया गया है, एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) में दोनों खेलेंगे। टीम इंडिया (Team India) के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikher Dhawan) की वनडे टीम से छुट्टी हो गई है। वह टेस्ट और टी20 टीम से पहले ही बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार भी नहीं चुने गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का टी20 में चयन हुआ है।श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में हार्दिक पांड्या तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तान; ऋषभ पंत बाहर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव को टी20 उपकप्तान बनाया गया है। शिवम मावी और मुकेश कुमार का चयन हुआ है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?