Benefits Of Feeding Bread To Dogs: हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को जहां एक क्रूर ग्रह बताया गया है, वहीं राहु और केतु को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. ये तीन ग्रह जब अशुभ फल देने पर आते हैं तो राजा को भी रंक बना देते हैं. जीवन भर की कमाई पल भर में नष्ट हो जाती है. नौकरी, व्यापार, दांपत्य जीवन सभी में परेशानियां आने लगती हैं|
ये भी पड़े – IGNOU में जनवरी 2023 सत्र के लिए दाखिले शुरू: डा धर्म पाल|
शनि, राहु और केतु को कैसे शांत रखें
इन तीनों ग्रहों को शांत रखना आसान है. कई बार जानकारी न होने के कारण समय रहते लोग उपाय नहीं कर पाते हैं, नतीजा जीवन में कष्ट कम होने की बजाए लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जानवर को पालने या उसकी सेवा करने से भी इन ग्रहों को शांत रखा जा सकता है.
शनि और केतु का उपाय
घर में यदि आप काला कुत्ता पालते हैं तो माना जाता है कि ऐसा करने से शनि और केतु ग्रह शांत रहते हैं. घर में काले रंग का कुत्ता पालने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है. घर को बुरी नजर नहीं लगती है. माना जाता है कि काले कुत्ते पर इन दोनो ही ग्रहों का प्रभाव रहता है. जिस कारण इन ग्रहों की अशुभता नष्ट हो जाती है.
शनि होते हैं प्रसन्न
कुत्तों की सेवा करने और उन्हें रोटी खिलाने से शनि अति प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष, शनि की साढे़ साती और शनि की ढैय्या चल रही है. कुत्तों की सेवा अवश्य करें, ऐसा करने से परेशानी और बाधाएं दूर होती हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तेल में लगी हुई रोटी कुत्ते को खिलाने से क्या होता है?
मान्यता है कि कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि दोष दूर होता है. कुत्ते को पालने या उसकी सेवा करने से काल भैरव भी प्रसन्न होते हें. भगवान काल भैरव प्रसन्न हो तो बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है. इसके साथ ही संतान सुख में आने वाली बाधा भी दूर होती है. यही नहीं धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं| (Benefits Of Feeding Bread To Dogs)