Maruti Is Going To Launch S- Presso New Edition: लोगों की डिमांड के अनुसार और ऑटोमोबाइल्स बाज़ार की परिस्तिथियों को ध्यान में रख कर ही कार निर्माता कंपनियां अपनी कोई भी कार लॉन्च करती है. जिसके साथ ही कार कंपनियां अपने मौजूदा Lineup के Models को भी समय – समय पर Update करती रहती है. बाजार की परिस्थितियों के अनुसार कंपनियां अपने Models में अलग – अलग Variant और Edition भी लाती रहती है. Maruti Suzuki भी इस Strategy के साथ आगे बढ़ रही है. मारुति अब अपनी छोटी SUV S- Presso का नया Edition लॉन्च करने जा रही है|
Maruti SUV S – Presso का नया एडिशन:
आपको बता दें कि Maruti Suzuki कंपनी ने अपनी इस नई कार के Extra Edition को unveil किया है. मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर अपने Social Media Platform पर इस बात का खुलासा कर अपने इस नए एडिशन की जानकारी है.
S- Presso के नए Features:
S- Presso की Regular Body की तुलना में इसके Extra Edition में कुछ Cosmetic बदलाव देखने को मिलेगा. इसका Extra Edition टॉप स्पेक Model पर Best होगा. जल्द ही इस कार के कीमत की घोषणा भी की जा सकती है.
यह है वर्तमान कीमत:
वर्तमान समय में इस कार की कीमत 4.25 लाख से 6.0 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इसलिए उम्मीद है कि इसके Extra Edition की कीमत 6 लाख रूपए से ज्यादा ही होने वाली है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
S- Presso के इस एडिशन के Style में किया गया बदलाव: (Maruti Is Going To Launch S- Presso New Edition)
Extra Edition में Styling को बढ़ाने के लिए कुछ Accessories जोड़ी गई है. उदाहरण के लिए इसमें फ्रंट स्किड प्लेट, Door क्लैड्डिंग और व्हील आर्च क्लैड्डिंग आ जाती है. अंदर की तरफ एस्प्रेसो Extra Edition में नई Seat Up होलस्ट्री और डोर पैनल तथा डैशबोर्ड पर रेड इन शॉर्ट्स मिलते हैं. हालांकि इसके Mechanical में बदलाव नहीं किए गए हैं. यह K सीरीज 1.0 लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ ही आएगी. इसमें Start Stop तकनीक भी मिलेगी. इसका इंजन 65.7 bhp और 8.9 Nm Output देता है. इंजन 5 Speed मैनुअल गियरबॉक्स और AMT Option के साथ आएगा. इसके नए लुक की ऑटोमोबाइल मार्किट में चर्चा चल रही है, फ़िलहाल कंपनी इस कार को S- Presso के पिछले एडिशन से बेहतर बता रही है|