पंचकूला /04 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Avoid Road Accidents) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक हादसों से बचनें हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाकर बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और आनें जानें वालें निजी व कर्मिशयल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है आज बुधवार को इस मुहिम के तहत सुरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज विरेन्द्र सांगवान के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक हादसों से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।
इस मुहिम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे का प्रकोप बढनें से हाईवे पर चलनें वालें वाहनों की विजिब्लिट कम हो जाती है जिसकी वजह से हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है जिसकी रोकथाम हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है । क्योकि रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगानें से सडक हादसो में कमी आती है जिसके कारण धुंध में काफी बचाव रहता है इसके अलावा ट्रैफिक की विभिन्न टीमों द्वारा बिना हैल्मेट पहने दोपहिया वाहन (Avoid Road Accidents) चालको व अन्य वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों की पालना करने तथा रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाने बारे जागरूक किया जा रहा है ।
सड़क पर वाहन चलाते समय यदि सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है । अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों व प्रमुख चोराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति सीमा मे ही वाहन चलाने, वाहन चलाते (Avoid Road Accidents) समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने, वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरने, वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन ना चलाने , धुंध व खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने व फाग लाईट का प्रयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने ताकि खराब मौसम व रात के समय वाहन दिखाई दे सके जिस कारण सडक हादसो से बचा जा सके ।