TVS Launched Electric Start-Bike: एक आम व्यक्ति जब भी दो पहिया वाहन लेने का सोचता है या मोटरसाइकिल स्कूटी खरीदने जाता है तो सबसे पहले उसके मन में 2 सवाल आते हैं जिसमें पहला सवाल कम कीमत में मिलना और दूसरा जबरदस्त माइलेज का होना. इस क्रम को भुलाने के लिए कंपनियां लगातार नए से नए एक्सपेरिमेंट करती हैं और बेहतर से बेहतर माइलेज और कम कीमत का तोहफा अपने ग्राहकों को प्रस्तुत करती हैं.
TVS ने उतारा 110 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज वाला बाइक:
भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अब तक का सबसे शानदार माइलेज वाला मोटरसाइकिल शोरूम में उपलब्ध कराया है. TVS ने TVS Sport को नए अपडेट के साथ शोरूम में उपलब्ध करा दिया है जिसकी माइलेज 110 किलोमीटर प्रति लीटर है|
जानिए क्या है खरीदने का खर्चा और ऑफर:
अगर आप भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ महज ₹61500 में गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी. यह अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया माइलेज देने और इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर के साथ सबसे कम कीमत वाली गाड़ी होगी. कंपनी के ऑफर के तहत यह गाड़ी आपको महज ₹7777 के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी. लोन कराने के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जा रहा |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रति किलोमीटर बेहद कम आएगा खर्चा:
अगर इस बाइक के खर्चे की बात करें तो 110 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के हिसाब से इस गाड़ी का खर्च प्रति किलोमीटर ₹1 से भी कम आएगा और यह गाड़ी खरीदने और चलाने दोनों में सबसे ज्यादा किफायती साबित होगा. जो अन्य बाइको से कम होगा|