एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को पुलिस द्वारा 42 दिन बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया| लेकिन उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ी. लास्ट लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया गया, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई| वह अक्सर कहां जाया करता था, इसकी जानकारी की गई, आरोपी के लास्ट लोकेशन ने भी पुलिस की काफी मदद करी तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे आया|
हालांकि 3 जनवरी को शंकर ने बेंगलुरु में अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था. उसकी लास्ट लोकेशन बेंगलुरु की ही मिली थी. इस बारे में एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा पहले ही सूत्रों के हवाले से खुलासा कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, शंकर मिश्रा बेंगलुरु में ट्रैवल करने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर रहा था. (Shankar Mishra) आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु में ऑफिस से जहां आता जाता था. इसे लेकर उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई. जिस रूट से वह बेंगलुरु के अपने ऑफिस पहुंचता था, दिल्ली पुलिस ने उस रूट को फॉलो किया. दिल्ली पुलिस की काफी मशक्कतो के बाद वह आरोपी को गिरफ्तार कर पाए|
देर रात मैसूर में शंकर मिश्रा की लोकेशन मिली, जब तक दिल्ली पुलिस वहां पहुंचती, शंकर मिश्रा टैक्सी से उतर कर जा चुका था. लेकिन पुलिस उस टैक्सी के ड्राइवर तक पहुंच चुकी थी जिससे शंकर मिश्रा ने ट्रैवल किया था. पुलिस ने ट्रैक्सी के ड्राइवर से आरोपी के बारे में पूछताछ की तो उससे कुछ लीड मिली. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी|
जानकारी के अनुसार, शंकर मिश्रा को जिस जगह से गिरफ्तार किया गया है, (Shankar Mishra) वहां पहले भी आरोपी कई बार रुक चुका था. लिहाजा दिल्ली पुलिस रातभर शंकर मिश्रा का पीछा करने के बाद उसी जगह पर पहुंची, तब कही जाकर उसे पकड़ा गया. पुलिस उसे दिल्ली लेकर आई है. शंकर को चिनप्पा होम स्टे में रखा गया था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान (Shankar Mishra) के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल अब वह पुलिस की हिरासत में हैं|