पंचकूला, 7 जनवरी- धर्मवीर मिर्जापुर ने सेक्टर-2 स्थित पशुधन विकास बोर्ड के (Dharamveer Mirzapur) कार्यालय में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा ब्यूरो आॅफ पब्लि इंटरप्राईजे़ज़ के चेयरमैन सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, पूर्व विधायक लाडवा एवं भाजवा हरियाणा के महामंत्री डाॅ. पवन सैनी, सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किर्मच, कुरूक्षेत्र के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजकुमार सैनी, कुरूक्षेत्र जिला अध्यक्ष रवि बतान तथा विजय सिंह ने धर्मवीर को विधिवत उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें बधाई व शुभाकामनायें दी।
ये भी पड़े – वसई कोर्ट ने अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका की सुनवाई को किया स्थगित, अब 9 जनवरी को होगी सुनवाई|
इस अवसर पर धर्मवीर मिर्जापुर ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त (Dharamveer Mirzapur) करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन होेने के नाते वे बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन के विकास और कल्याण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित (Dharamveer Mirzapur) करेंगे कि पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये उनका समय पर टीकाकरण किया जाये। इसके अलावा पशुधन सुरक्षा और नस्ल सुधार पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। इस अवसर पर पशुधन विकास बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।