पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Servant) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी बरवाला कमलजीत सिंह के नेतृत्व में फैक्टरी से चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसविन्द्र पुत्र गुलाब सिंह वासी गाँव देहर लालडू जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – बिना पैर्टन नम्बर प्लेट तथा रेडियम टेप का इस्तेमाल ना करनें वालें करीब 440 वाहनों के काटे चालान|
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विकास कुमार पुत्र राजकुमार वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका इण्ड्र्स्टीयल एरिला अलीपुर बरवाला में अर्थिंग सोलूशन के नाम पर फर्म है जंहा पर अर्थिगं के काम का समान सप्लाई होता है और (Servant) जिसकी फैक्टरी से करीब 50 किलो स्क्रेप औऱ अन्य समान चोरी कियागया है जिस बारे पुलिस चौकी मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 381 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी करनें वाले फैक्टरी में काम करनें वाले वैल्डर जसविन्द्र द्वारा फैक्ट्ररी में चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?