पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Fraud) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ओम प्रकाश पुत्र मुख्तयार सिंह वासी गांव बसौला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – Panchkula में फैक्टरी से चोरी करनें वाले नौकर को किया गिरफ्तार|
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.12.2022 को प्रदीप कुमार सब डिविजनल लीगल सर्विसज कमेटी कालका नें कि उसनें अलग-3 तारिख में उपरोक्त आरोपी को पैसे जमा करवानें हेतु बैंक में दिए है जो व्यकित ना पुरे पैसे जमा ना करके बल्कि धोखाधडी करके कुल 34800/- रुपये की धोखाधडी की है (Fraud) जिस बारे थाना में दर्ज शिकायत पर भा.द.स की धारा 406/420 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को कल दिनांक 6 जनवरी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?