पंचकूला /09 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस (Weapon) उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राइम ब्राचं सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. गुलाब सिहं द्वारा अवैध हथियार देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जगदीश वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूल उम्र 20 के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 जनवरी 2023 को उप.नि. गुलाब सिंह सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए बस अड्डा रायपुररानी के पास मौजूद थी उसी दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित विशाल पुत्र जगदीश जो कि अवैध देसी हथियार कट्टा जिन्दा कारतूस सहित घूम रहा है जिस बारे पुलिस नें सूचना प्राप्त करके गस्त पडताल करते वाल्मिकी बस्ती (Weapon) रायपुररानी की तरफ से एक व्यकित दिखाई पडा जो पुलिस की गाडी को देखकर गाँव शाहपुर की तरफ भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया गया । जिस व्यकित के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कट्टा 315 बोर 3 जींदा कारतूस बरामद किए और आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?