Golden Globe Awards: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया । इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में किया गया जहां भारतीय मूल की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है। संगीतकार MM कीरवणी ने अवार्ड हासिल की है। गाने को MM कीरवणी ने कंपोज किया है। चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है। एसएस राजामौली की सुपर हिट फिल्म RRR को इस साल के गोल्डन ग्लोब की दो श्रेणियों में नामांकित किया गया था। SS राजामौली, राम चरण, जूनियर NTR और MM कीरवणीलॉस एंजिल्स मौजूद हैं। चारों ने समारोह से पहले लॉस एंजिल्स के चीनी थिएटर में मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।
The winner for Best Song – Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
अवार्ड्स द्वारा नवाज़े गए लोगो की सूची: (Golden Globe Awards)
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी): मिशेल यो को एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर: कॉलिन फेरल को द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन के लिए
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड: गिलरमो डेल टोरो की फिल्म पिनोकियो
बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइड को ‘द बेयर’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड: जूलिया गार्नर
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: क्विंटा ब्रूनसन को टेलीविजन सीरीज ‘एबॉट एलिमेंटरी’ के लिए
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?