पंचकूला: अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया (January) कि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों के शुद्धिकरण और डाटा को दुरूस्त करने के लिए जिला में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। ऐसे लाभार्थी नजदीकी शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवा सकते हैं ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। खनगवाल ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी| उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनाया गया है। उन्हांेंने बताया कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरल और सुलभ तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया गया है। इसी कड़ी में अब राशन कार्ड को भी परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला के ऐसे नागरिक जो परिवार पहचान पत्र बनाते समय पारिवारिक आय या अन्य विवरण में त्रुटि होने के कारण राशन कार्ड का लाभ नहीं लंे पा रहे उन्हें अपने परिवार पहचान पत्र को दुरूस्त करवाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी अतिरिक्त उपायुक्तों की आयोजित बैठक में निर्देश दिये थे कि ऐसे (January) सभी मामलों में लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकतम 21 दिनों के अंदर-अंदर परिवार पहचान पत्र का डाटा अपडेट कर शिकायतों का निवारण किया जाए। खनगवाल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शिकायत प्राप्त होने के बाद 15 दिनों में परिवार पहचान पत्र के डाटा को अपडेट किया जाए।
ये भी पड़े – राजकीय महाविद्यालय कालका में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया आयोजन|
उन्होंने बताया कि जिन लोगों की परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक आय सत्यापित नहीं हुई है या गलत दर्ज हो गई है या परिवार के अन्य सदस्यों का विवरण गलत अपलोड हुआ है, वे नजदीकी शिविर में पहुंच कर इन त्रुटियों को दूर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अलग-अलग स्थानों (January) पर लोगों की शिकायतों को दर्ज करने के लिए ज़ैड क्रिम्स (ज़ोनल क्रिड मैनेजर) को लाॅगिन आईडी उपलब्ध करवाए गए हैं जोकि शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह ज़ैड क्रिम्स शिविरों में आने वाले लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनेंगे और पोर्टल पर सही से दर्ज करेंगे तथा आगे भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो परिवार पहचान पत्र में अधिक आय दर्ज होने के कारण राशन कार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे वे अपनी शिकायत आॅनलाईन पोर्टल grievance.edisha.gov.in पर भी दें सकते हैं। इसके अलावा वे https://epds.haryanafood.gov.in/account/exclusion-reason पर जाकर राशन कार्ड कटने के कारणों के बारे में भी जान सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 और 1967 भी जारी किया गया है, जहां परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों के संबंध में सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
*13 जनवरी से 25 जनवरी तक यहां आयोजित होंगे शिविर *
13 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 17 में राजीव काॅलोनी के लोगों के लिए, 16 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 17 में इंदिरा काॅलोनी के लोगों के लिए, 17 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 मनसा देवी काॅपलैक्स में महादेव काॅलोनी के (January) लोगों के लिए, 18 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 17 में अभयपुर के लोगो के लिए, 19 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 17 में बुढनपुर के लोगों के लिए, 20 जनवरी को नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 में, 23 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में फतेहपुर सेक्टर 20 के लोगों के लिए, 24 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में बना मदनपुर के लोगों के लिए, 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में मोगीनंद के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार 13, 16, 17, 18, 19, 20, 23, 24 तथा 25 जनवरी को (January) मोरनी, पिंजौर, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों और नगर परिषद कार्यालय कालका में शिविर आयोजित किए जाएंगे।