31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा और यह बजट सत्र 6 अप्रैल (Budget Session) तक चलेगा। इस दौरान 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा। आपको बता दें कि पिछले महीने शीतकालीन सत्र छोटा कर दिया गया था।
ये भी पड़े – ग़ाज़ियाबाद में घर से दूध लेने निकली 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची का अपहरण कर की हैवानियत की हदे पार|
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ”संसद का बजट सत्र 2023, 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 27 बैठकें 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ होंगी। (Budget Session) अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की प्रतीक्षा है।”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जोशी द्वारा बताया गया कि 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा, “बजट सत्र, 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट (Budget Session) तैयार कर सकें।” साल 2023 के बजट का आम जनता को भी इंतज़ार हैं हर बार कि तरह इस बार भी जनता ने सरकार से बजट को लेकर काफी उम्मीदे लगाई हैं| अब देखना यह हैं कि साल 2023 के बजट में वित्त मंत्री आम जनता के लिए क्या राहत लेकर आती हैं|