पंचकूला /13 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (vandalized) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपऱाधो की रोकथाम एंव अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि. गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला में घर में मारपिटाई व तोडफोड करनें के मामलें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नवरत्न पुत्र ब्रिजेश वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा मोहित कुमार पुत्र अमरनाथ वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
ये भी पड़े – IND Vs NZ T20: न्यूजीलैंड ने भारत के साथ होने वाले T20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, टीम में किये गए बदलाव|
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकुंश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.12.2022 को उसके घर पर महिलाओं सहित 10/15 व्यक्तियों नें घर में घुसकर समान की तोडफोड व लडाई झगडा मारपिटाई की है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत (vandalized) पर भा.द.स. की धारा 148,149,380,454,427,506,34 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कल दिनांक 12 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?