पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Nalagarh) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार ACP ट्रैफिक ममता सौदा की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय ट्रैफिक पंचकूला में ट्रक युनियन नालागढ के साथ कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य है कि आपसी सहयोग के साथ कार्य करके रोड/हाईवे पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति पैदा ना हो । क्योकि कुछ वाहन चालको द्वारा वाहनों को सडक पर खडा करनें से ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है जिस कारण आमजन को समस्या का सामना करना पडता है । और ट्रैफिक से सबंधित समस्याओं से निपटनें हेतु आज इस मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें ट्रक यूनियन का साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में सभी ट्रकों पर रेडियम टेप लगी होनी चाहिए और रोड पर ट्रक ना खडा हो और सभी ट्रैफिक नियमों की पालना हो ।
ये भी पड़े – Agniveer: देश के पहले अग्निवीरों के बैच के साथ PM मोदी आज करेंगे संवाद, जाने बड़ी बाते|
इसके साथ ही कहा कि अगर वाहन चालक समझदारी के साथ ट्रैफिक नियमों की पालना करें तो हाईवे पर ज्यादातर समस्या अपनें आप खत्म हो जाती है इसके साथ ही कहा कि हाईवे पर ज्यादातर सडक हादसे लेन चेंज ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करने पर ही होते है और गृंह मंत्री अनिल कुमार विज के (Nalagarh) निर्देशानुसार प्रदेश में हाईवे पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना पर कार्रवाई करनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस सन्दर्भ में आपको अवगत करवाया जाता है कि सभी ट्रक युनियन वाहन चालको को लेन चेंज नियम की पालना हेतु जागरुक करें ताकि हाईवे पर किसी प्रकार की समस्या ना हो ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मीटिग के दौरान ट्रक युनियन प्रैसिडेंट जितेन्द्र ठाकूर नें कहा कि नालागढ युनियन में करीब 10000 ट्रक चलते है औऱ सभी ट्रक चालको के साथ मीटिंग लेकर औऱ फोन के माध्यम से (Nalagarh) दिए गये निर्देशो बारे जागरुक किया जायेगा और हर ट्रक पर रेडियम का इस्तेमाल किया जायेगा । ताकि हाईवे पर यातायात की समस्या को खत्म किया जा सके। मीटिंग के दौरान इन्चार्ज सुरजपर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी ट्रक युनियन नालागढ जगदीश चंद, वीर सिंह चन्देल, भाग सिंह, इन्द्रजीत सिंह अन्य मौजूद रहे ।