पंचकूला/17 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Extortion Cases) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार, अवैध वसूली के मामलें में गठित SIT इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र शमेशर सिंह वासी गोविन्दपुर मनीमाजर चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी गुरु नानक इन्कलेव ढकौली मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पेट्रोल पंप का बिजनेस है औऱ माह जून 2020 में वह एक व्यकित शिवसूद व्यकित से मिले औऱ कहा कि आपका पेट्रोल पंप का काम अधुरा पडा है जिसको पुरा करवानें हेतु वह आपके वाजीब रेट पर ट्राईसिटी के टॉप के फाइंसर से ब्याज पर पैसे उधार पर पैसे दिलवा देगा ।
ये भी पड़े – शहर में सार्वजनिक स्थान/ सड़क किनारों पर वाहनों को न करे पार्क :- ACP ट्रैफिक ने जारी किये निर्देश|
फिर उसके बाद उसनें शिकायतकर्ता व उसके पति को नरेन्द्र खिलन, अनिल भल्ला, आकाश भल्ला व साहिल भल्ला से मिलवानें हेतु पंचकूला बुलाया और शिकायतकर्ता नें 10-15 लाख (Extortion Cases) रुपये लेनें हेतु कहा फिर उन्होनें शिकायतकर्ता के पास से खाली चैक खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाये फिर और कहा अनिल भल्ला नें 2 तथा नरेन्द्र खिलन नें 2 लाख रुपये नकद दिए ।
उसके बाद अनिल भल्ला नें कहा कि हम 2 महीनें में आपको बैंक से 50 लाख रुपये तक का लॉन करा देगें और फिर उसके बाद 2 महीने बाद हमने पूछा कि बैंक लोन का क्या हुआ तो साहिल भल्ला ने अनिल भल्ला से मेरी बात कराई कि आप अपने फ्लैट की रजिस्ट्री की कापी भेज दो तो मैंने कोपी भेज दी । अगले दिन 10 लाख रुपये मुझे व मेरे पति को नरेन्द्र के घर पर अनिल व नरेन्द्र ने नकद दिए फिर आकाश के खाते से शिकायतकर्ता के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर हुये । फिर करीब 3 महीने तक लोन नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता नें वापिस आकाश के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर कर दिये । 2021 में इन्होने कहा कि बैंक लोन नही हो पाऐगा ।
फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें आपको उधार ली हुई रकम से ज्यादा अदा कर चुके है और हमारे चैक तथा कागजात वापिस करो तो अनिल भल्ला वगैरा हमें धमकाने लगे कि हमारे बारे में पूछ लेना लोगों से कि हम क्या है अगर भविष्य में कागजात के बारे में मांग की तो जान से मार देंगे । (Extortion Cases) दिनांक 02.04.2022 को अनिल भल्ला, साहिल भल्ला, और आकाश भल्ला नें शिकायतकर्ता व उसके पति को उनके पेट्रोल पंप पर गाली गलोच की औऱ धमकाया और कहा कि कि तुम लाइन पर आ जाओ वरना तुम्हारी 2/2 फाईले हमारे पास पड़ी है , इन कागजो से तुम्हारी जिन्दगी नरक बना देंगे ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हमारे पेपर्स से फर्जी कागजात तैयार करके हमारे फ्लैट की बिक्री संबंधी कागज तैयार करके अनिल भल्ला व नरेन्द्र खिलन वगैरा ने जीरकपुर को शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दी औऱ दिनांक 08.04.2022 को शिकायतकर्ता के खाता का चेक 35 लाख रुपये का चेक गौरव पाहवा बैंक में लगवाया । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें अनिल भल्ला को करीब 57 लाख रुपये अदा कर चुके है और उसके (Extortion Cases) बावजूद भी उन्होनें शिकायतकर्ता के पैसे वापिस नही किए । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, 384, 506, 406, के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस आरोपी नें शिकायतकर्ता के बैंक चैक नकोदर ब्रांच में लगाया था ।