मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में चुनाव से पहले विकास यात्रा शुरू करने पर तंज कसते हुए कहा कि अब विकास यात्रा का नहीं, भाजपा की विदाई यात्रा का समय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी खर्चे और प्रशासन के सहारे पार्टी के लिए प्रचार करने निकल रही है। बीजेपी को विकास के लिए नहीं बल्कि हिसाब के लिए यात्रा करनी चाहिए। इसमें वह मध्य प्रदेश की जनता को अपने 18 साल के काम का हिसाब दें। (Election Campaign)
ये भी पड़े – Country Wealth: रिपोर्ट्स के अनुसार देश की 40% दौलत भारत के एक फीसदी अमीरों के पास है|
‘सरकारी खर्चे से पार्टी का प्रचार’
भोपाल में कांग्रेस के तमाम प्रकोष्ठों और मोर्चों की बैठक में पहुंचे कमलनाथ ने कहा, ”विकास के हर पैमाने पर मध्यप्रदेश को पीछे धकेलने के बाद मध्यप्रदेश को कर्ज की दलदल में डुबोकर प्रदेश देश में अव्वल आ गया है.” बेरोजगारी और मंहगाई के मामले में। बनने के बाद प्रदेश को वंचित वर्गों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के बाद शिवराज सरकार विकास यात्रा के नाम पर सरकारी खर्चे से पार्टी को बढ़ावा देना चाहती है. प्रदेश की जनता उनके विकास का सच जानती है। अब विकास यात्रा का नहीं, भाजपा की विदाई यात्रा का समय है। (Election Campaign)
‘प्रशासन के सहयोग से यात्रा’
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से बीजेपी अपने प्रचार में निकल रही है. बिना प्रशासन के सहयोग के भाजपा का कोई भी कार्यक्रम संभव नहीं है। यात्रा के दौरान प्रशासन को इतनी भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया जाएगा। इतनी बसें लाओ। और फिर मीडिया के माध्यम से दिखाया जाएगा कि भारी भीड़ मौजूद थी। लेकिन अब जनता सब कुछ अच्छे से समझ चुकी है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘जनता समझ चुकी है बीजेपी का धोखा’
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की विकास यात्रा मध्य प्रदेश के मतदाताओं को गुमराह करने और उनका ध्यान भटकाने के लिए है. मुझे मध्यप्रदेश के सभी मतदाताओं पर पूर्ण विश्वास है कि वे आने वाले समय में सही मतदान कर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे। जनता अब ध्यान भटकाने और जनता को ठगने की भाजपा की साजिश को अच्छी तरह समझ रही है।
यहां बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार 5 फरवरी से विकास यात्राएं निकालेगी। इसके लिए सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार की विकास यात्रा को बीजेपी के चुनाव प्रचार के तौर पर देखा जा रहा है. (Election Campaign)