पंचकूला- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में वीरवार को (Data Updation) परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए 19 से 25 जनवरी तक चलने वाले शिविर का आरंभ किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के निकटतम विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके।
ये भी पड़े – तरूण भंडारी ने पब्लिसिटी एडवाईजर नियुक्त होने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार|
उन्होंने बताया कि पूरे पंचकूला जिले में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा ।उन्होंने बताया कि आम नागरिक प्रातः 9:00 से सायं 5:00 तक इन शिविरों (Data Updation)में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन या अपडेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संशोधन कार्य अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी करवाया जा सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
25 जनवरी तक यहां आयोजित होंगे शिविर
20 जनवरी को नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 में, 23 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में फतेहपुर सेक्टर 20 के लोगों के लिए, 24 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में बना मदनपुर के लोगों के लिए, 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (Data Updation)विद्यालय सेक्टर 26 में मोगीनंद के लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 20, 23, 24 तथा 25 जनवरी को मोरनी, पिंजौर, बरवाला तथा रायपुररानी स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों और नगर परिषद कार्यालय कालका में शिविर आयोजित किए जाएंगे।