पंचकूला/25 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए (National Voters Day) बताया कि आज बुधवार कार्यालय पुलिस उपायुक्त सेक्टर 1 पंचकूला में 25 जनवरी 2023 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ACP मुख्यालय विजय कुमार नैहरा नें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को मतदाता शपथ दिलाई ।
एसीपी विजय कुमार नैहरा नें पुलिस कर्मचारी द्वारा अपनें (National Voters Day) देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखनें व निष्पक्ष, बिना प्रलोभन के सभी निर्वाचनो में अपनें मताधिकार का सही प्रयोग करनें की शपथ :-
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियो नें ज्यादा से ज्यादा से भाग लेते हुए शपथ ली कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकंतत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपनें देश (National Voters Day) की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचल की गरिमा की अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपनें मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।