पंचकूला, 27 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने (Pariksha-2023) आज सार्थक आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-2023 कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से लाईव देखा और सुना। इस अवसर पर स्कूल के छठीं कक्षा से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी और उनके शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरांत गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सहज ढंग से विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतत प्रयास रहा है कि बच्चोें को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सरल और सहज वातावरण में उपलब्ध करवाई जाये (Pariksha-2023) ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में तनाव स्वाभाविक है और नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को जो मूलमंत्र दिये है, वह निश्चित रूप से विद्यार्थियों को तनाव से छुटकारा दिलायेंगे और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को एक्जाम वाॅरियर्रस का नाम दिया है।
ये भी पड़े – नगराधीश ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिले की आईटीआई और प्राईवेट कंपनियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता|
गुप्ता ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुये कहा कि वे फोन का इस्तेमाल करें परंतु उसे एक आदत ना बनने दें। उन्होंने कहा कि अधिक समय तक फोन देखना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक तो है ही साथ ही यह पढ़ाई को भी प्रभावित करता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के लिये वर्ष के (Pariksha-2023) आरंभ में ही एक टाईम टेबल बनाये और परीक्षा आने पर जुट जाने की बजाय पूरा वर्ष पढ़ाई करें। परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिये। ऐसे में वे काम करने में थकान नहीं संतोष का अनुभव करेंगे।
उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है इसलिये विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलों को भी अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये। (Pariksha-2023) इससे वे परीक्षा से होने वाले तनाव से बचे रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये एक मैत्रीपूर्ण वातावरण दें ताकि वे बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर और अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों व अध्यापकों की जिज्ञासाओं का समाधान करने और उन्हें प्रेरित करने के लिये परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम की शुरूआत की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस सहज तरीके से विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रश्नों के उत्तर उदहारण सहित दिये है, उससे देश के करोड़ो विद्यार्थी लाभांवित होंगे।
इस अवसर पर गुप्ता ने स्कूल के विद्यार्थियों से प्रश्न भी किये, जिसका बच्चों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया। गुप्ता ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें परीक्षा में बेहतर (Pariksha-2023) परिणाम प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, सार्थक आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए के प्रिंसीपल डाॅ. पवन गुप्ता, फाईन आर्टस के लैक्चरार भीम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना के अलावा राजेंद्र नोनिवाल, एसपी गुप्ता सहित स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित थे।