पंचकूला/27 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Charas Smuggler) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 26 जनवरी को नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गाँव अकौली जिला बदाँयु उतर प्रदेश हाल गांव नाडा चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 जनवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मगौंली माजरी चौक के पास मौजूद थी तभी गांव चौकी की तरफ से घग्गर नदी की तरफ से एक व्यकित आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा(Charas Smuggler) जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में व्यकित नें अपना नामपता मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गांव अकौली थाना बिलसी जिला बदायूं उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब थाना चडींमदिंर जिला पंचकुला उम्र 31 साल बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेने पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 110 ग्राम चरस बरामद किया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ (Charas Smuggler) की जायेगी ताकि अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई करके पकडा जा सके और नशे की इस चेन को तोडा जा सके ।