पंचकूला/28 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (PKL Crime Branch) पुलिस कमिश्रर सन्दीप खिरवार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को कामयाबी हासिल हुई है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी की करीब 13 वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सियुडी कालका जिला पंचकूला उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से करीब चोरी की 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई । जिनमें 12 हीरो होण्डा मोटरसाईकिल तथा 1 एक्टिवा बरामद हुई है ।
ये भी पड़े – बेंगलुरु में शहीदी दिवस पर BBMP द्वारा जारी किया गया आदेश, पूरे बेंगलुरु में मीट की बिक्री होगी बैन|
इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि 11 जनवरी को आरोपी मनीष कुमार नें मार्किट सेक्टर 10 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस वारदात पर पीडित/शिकायतकर्ता चन्द्रेश यादव वासी जीरकपुर की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के (PKL Crime Branch) द्वारा अमल में लाई गई । जिस वारदात में आरोपी मनीष कुमार को दिनांक 24 जनवरी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिस आरोपी के पास से पंचकूला से चोरी की हुई 13 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । जो पंचकूला से करीब 13 वारदातो का खुलासा किया गया है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?