पंचकूला: निपुण हरियाणा एवं एफ एल एन के अंतर्गत हर विद्यार्थी (Nipun Haryana) तक इसकी गुणवत्तापूर्ण पंहुच सुनिश्चित करने की दिशा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा राजस्थान परिषद के सहयोग से जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों को टीचिंग लर्निंग मेटिरीयल (टी एल एम) वितरण किया गया| जिसमें संस्कृति मॉडल स्कूल सेक्टर 20 में 9 विद्यार्थियों को आज टी एल एम का वितरण किया गया ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार के विशेष प्रयासों से सर्वप्रथम इन विद्यार्थियों को ट्रैक करवाया गया । (Nipun Haryana) पूरे जिले में ट्रैक किये गए कुल 40 विद्यार्थियों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर इस प्रकार की विभिन्न टी एल एम प्रदान की गयी हैं ताकि विद्यार्थी मुख्य धारा में शामिल हो सकें व एफ एल एन में उनकी बेहतर प्रगति का निर्धारण हो सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?