आज बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) (IEW) 2023 का उद्घाटन करने जा रहे हैं। हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 34 देशों के मंत्री और राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। इसी के साथ इसमें भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 प्रदर्शक और 500 वक्ता एकत्रित होंगे।
ये भी पड़े – अगर आप भी हैं एसिडिटी की समस्या से परेशांन, तो आज से ही शुरू करे इन खाद्य पदार्थ का सेवन करना|
6 से 8 फरवरी तक कार्यक्रम होगा आयोजित
इंडिया एनर्जी वीक 2023 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पीएम ने इसको लेकर कहा बताया कि वह आज बेंगलुरु जाकर भारत ऊर्जा सप्ताह में भाग लेंगे और (India Energy Week) बाद में प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ करने और विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए तुमकुरु जाएंगे।
इसलिए खास है कार्यक्रम
बता दें कि यह कार्यक्रम उन चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा जगत के नेताओं को एक साथ लाएगा (India Energy Week) जो पर्यावरण को बचाने पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस सीईओ के साथ एक गोलमेज बातचीत में भाग लेंगे। वह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई पहल भी शुरू करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ग्रीन मोबिलिटी रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, ‘अनबॉटल्ड’ यूनिफॉर्म की भी लांचिंग
प्रधानमंत्री मोदी ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली हरित ऊर्जा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी का गवाह बनेगी और हरित ईंधन के लिए जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी।पीएम इसी के साथ इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च करेंगे। (India Energy Week) बता दें कि सिंगल-यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए इंडियन ऑयल ने रीसाइकिल पॉलिएस्टर (RPET) और कपास से बनी वर्दी को LPG डिलीवरी कर्मियों के लिए अपनाया है।