पंचकूला,6 फरवरी,2023: उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं (District Level Legal Literacy Competition) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री माता मनसा देवी संस्कृत कॉलेज, पंचकूला की प्राचार्या और हायर एजुकेशन ऑफिसर डॉ रीटा गुप्ता,राजकीय कॉलेज बरवाला की प्राचार्या डॉ रिचा सेतिया और सेक्टर 1 कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ डी एस लांबा द्वारा किया गया। पंचकूला जिले के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण, नारा लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पॉवरपॉइंट प्रस्तुति, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, स्किट, निबंध लेखन और डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में भाग लिया।
ये भी पड़े – केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांच संस्करणों की रिपोर्ट करी पेश|
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 1, पंचकूला से इंदु शर्मा, द्वितीय स्थान पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,सेक्टर 1, पंचकूला से दीक्षु और तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला से सिमरन रही।साथ ही, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (District Level Legal Literacy Competition) में प्रथम स्थान अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय,कालका से हर्षित,आरजू व मनिंदर की टीम को मिला जबकि निबंध लेखन में राजकीय महिला महाविद्यालय,सेक्टर 14, पंचकूला से निर्मला देवी को मिला। स्किट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेक्टर 1 कॉलेज की टीम,द्वितीय स्थान पर श्री माता मनसा देवी कॉलेज की टीम और तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय,सेक्टर 14, पंचकूला की टीम रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-1, पंचकूला, राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 पंचकूला, श्री माता मनसा देवी संस्कृत कॉलेज, पंचकूला, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज, कालका और मोरनी के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भूपिंदर कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून और नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना और कर्तव्यों और अधिकारों के समझ का भाव उत्पन्न करना है।कार्यक्रम का सह-संयोजन डॉ. अर्चना ने किया।