Today’s Horoscope 10th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 10 फरवरी 2023
10 फरवरी 2023 फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी/पंचमी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी/पंचमी शुक्रवार, ईस्वी 10 फरवरी 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल प्रातः 11 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 35 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक।
चतुर्थी तिथि प्रातः 08 बजकर 01 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
हस्त नक्षत्र रात्रि 18 बजकर 18 मिनट तक उपरांत चित्रा नक्षत्र रहेगा।
धृति योग मध्याह्न 16 बजकर 42 मिनट तक उपरांत शूल योग रहेगा।
बालव करण प्रातः 08 बजकर 01 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
ये भी पड़े – ADC वर्षा खनागवाल ने आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की|
01 फरवरी से 28 फरवरी के व्रत एवं त्योहार
13 फरवरी 2023 – कुम्भ संक्रांति
16 फरवरी 2023 – विजया एकादशी
18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 फरवरी 2023 – फाल्गुन अमावस्या
21 फरवरी 2023- फुलेरा दूज
23 फरवरी 2023- विनायक चतुर्थी
25 फरवरी 2023- स्कंद षष्ठी
27 फरवरी 2023- होलाष्टक, मासिक दुर्गाष्टमी, रोहिणी व्रत
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 07 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 26 मिनट
लाभ 08 बजकर 26 मिनट से 09 बजकर 49 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 49 मिनट से 11 बजकर 12 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 35 मिनट से 13 बजकर 58 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 10th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 10 फरवरी 2023
मेष : आज आपके सामने कुछ कठिन परिस्थितियां बनेंगी लेकिन आप उनसे निपटने में कामयाब रहेंगे। जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास करें।
वृष : आज दोपहर के बाद का समय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोई नईजिम्मेदारी भी आज आपको सौंपी जा सकती है। इन सब बातों का अच्छा असर यही होगा कि आप औरों से बहुत आगे निकल जाएंगे।
मिथुन : आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । कार्य के प्रति समर्पण व परिश्रम आवश्यक है। नया परिचय भविष्य में आपके लिए हितकारी रहेगा। आज दूसरो के काम मे दखल ना दे।
कर्क : आज अगर आप अपना ध्यान कार्य क्षेत्र में थोड़ा और केंद्रित करते हैं, तो आपको कुछ अच्छी उपलब्धियां आज मिल सकती हैं। आज आप खुद को सकारात्मक रखें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह : आज के दिन आप काफी सोच-विचार कर अपने कारोबार से सम्बन्धित फैसले करें। ध्यान रहे कि किसी भी निर्णय को लेने से पहले उसके दूरगामी परिणाम आपको कितना लाभ देंगे या कष्ट पहुंचाएंगे।
कन्या : आज के दिन को अच्छा बनाने के लिए सबसे पहले आपको नकारात्मक सोच से उभरना होगा। यदि आप कुछ करने से पहले ही अपना हाथ पीछे खींच लेंगे तो कोई भी कार्य सफल नहीं हो पायेगा।
तुला : आज आपके आगे कड़ी मेहनत करने का दिन है। आज आपको सभी रुके हुए काम को उनके अन्जाम तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करनी होगी। शाम तक कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे।
वृश्चिक : आज का दिन अच्छी तरह गुजरे इसके लिए आज आपको अपनी जिद और फालतू गतिविधियों रहना होगा । आज के दिन शुभता के लिए यह जरूरी है कि आप अच्छी सोच रखें और दूसरों की बात को भी अच्छे से समझे।
धनु : आज अपने करियर और परिवार की जिम्मेदारी के बीच आप बेहतर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करे ।आज दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें।
मकर : यदि आप के दिन को सफल बनाना चाहते है तो आज आपको बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । आज आप किसी बड़ी समस्या का समाधान निकाल सकते है।
Today’s Horoscope 10th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 10 फरवरी 2023
कुंभ : आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा । सावधानी व सतर्कता रखकर काम करें। रुका पैसा मिलेगा।किसी मामले में ज्यादा जिद न करें।आज के दिन की सफलता के लिए किसी भूखे आदमी को भोजन करवाए।
मीन : आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आज व्यापार व्यवसाय मे लाभ मिलेगा। अपना समय, अपना स्वास्थ्य और अपना धन कहीं भी उस स्थान पर दांव पर जरा भी न लगाएं, जिसके बारे में आपको पूरा विश्वास न हो।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095