पंचकूला, 11 फरवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के (Yoga) अन्र्तगत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा पिरामिड हाॅल सेक्टर 3 पंचकूला में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसें आयुष विभाग के सभी आयुष चिकित्सों ने भाग लिया। इस शिविर का शुभांरभ डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला व मुख्य अतिथि डा0 पवन गप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर डा0 पवन गप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग ने कहा कि जो लोग नियमित सूर्यनमस्कार करते है वह हमेशा रोगों से सुरिक्षित रहते है। आयुष विभाग की योग (Yoga) विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया जिसमें आयुष विभाग के लगभग 20 आयुष चिकित्सों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ जोकि 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला के सभी विभागों जैसे आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग (Yoga) आदि द्वारा इस कार्यकम्र में भाग लिया जाएगा। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।