पंचकूला/13 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हए कि आज (Police Presence Day) पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा शहर में असामाजिक गतिविधियो पर काबू करनें और जनता के बीच सुरक्षा की भावना के उद्देश्य से शहरी, ग्रामीण, तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त करके पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया । पुलिस की टीमों नें जिले में मार्केटों, गलियों, नाकों व चौकों पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति दिखाई दी । पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने और आमजन की सुरक्षा के उद्देश्य से जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया । इसके तहत संबंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पैदल गश्त की ।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यही है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वह खुद को सुरक्षित समझे । पुलिस पार्टियां गश्त करेंगी, तो लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। (Police Presence Day) पंचकूला जिले में समस्त पुलिस ने आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से रूट मार्च किया। सभी थाना एसएचओ समेत समस्त चौकी प्रभारियों ने भी अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया । जनता के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के बाजार क्षेत्रों व सड़कों पर पुलिस ने पैदल गश्त किया ।
ये भी पड़े – उपायुक्त महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता|
इसके साथ ही पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ PSI मन्दीप सिंह नें ग्रामीण क्षेत्र के लोगो से मिलकर आपसी सहयोग के साथ मिलकर अपराध को खत्म करनें हेतु जागरुक किया गया । (Police Presence Day) इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो से अपील की अगर कोई अन्जान व्यक्ति गावों में आकर किराये पर रहनें लग जाता है तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें क्योकि कुछ अपराध किस्म के व्यकित गावों इत्यादि में आकर किराए पर रहकर अपराध को अन्जाम देकर भाग जाते है ।
जिन पर कोई विश्वाश नही करता है इसके अलावा पुलिस चौकी इन्चार्ज नें लोगो को साइबर जैसे अपराधो से बचनें हेतु भी लोगो को जागरुक किया औऱ कहा अगर कोई किसी प्रकार की अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त डॉयल 112 पर सूचना दें औऱ कोई व्यकित नशा इत्यादि का सेवन करता है (Police Presence Day) या कोई नशे इत्यादि की तस्करी करता है तो इस बारे सूचना ड्रग इन्फो लाईन व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पुलिस पार्टियों ने पैदल गश्त की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखी गई । अपराधियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, (Police Presence Day) इसीलिए पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई ।
समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है । यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है । (Police Presence Day) इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें ।