भारत और चीन के बॉर्डर से सटी पैंगोंग झील पर 21 किलोमीटर की मैराथन (Marathon) का आयोजन किया जा रहा है. लद्दाख में 14200 फीट की ऊंचाई पर जहा इस मैराथन को आयोजित किया जाएगा, फिलहाल अभी पैंगोंग झील का पानी इन दिनों जम चुका है. जिस ऊंचाई पर ठीक से ऑक्सीजन भी नहीं आती. वहां 75 प्रतियोगी ऐतिहासिक मैराथन दौड़ लगाएंगे|
21 किलोमीटर लंबी इस मैराथन के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद होगी. 20 फरवरी को लद्दाख के लुकुम इलाके से मान इलाके तक यानी 21 किलोमीटर (Marathon) लंबी मैराथन के लिए प्रशासन की ओर से साड़ी तैयारियां कर ली गई और सभी इंतज़ाम भी किए जा चुके हैं|
इस मैराथन में दौड़ लगाने के लिए सभी 75 प्रतियोगियों को पहले लद्दाख में पहुंचना होगा. इसके बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा कि वह इतनी ऊंचाई पर दौड़ लगा भी सकते हैं या नहीं? मैराथन से पहले रविवार को विशेषज्ञों की टीम जमी हुई झील का मुआयना कर चुकी है. (Marathon) इस झील के ऊपर प्रतियोगी जिस हिस्से पर दौड़ लगाएंगे, उसको चिन्हित किया जाएगा, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो और कोई भी जानी नुक्सान न हो सके|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ लद्दाख की टीम द्वारा मैराथन के लिए ज़ोरो शोरो से तैयारियां कर रही है. मैराथन के दौरान लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल और लद्दाख एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही भारतीय सेना ITBP, पुलिस, SDRF के साथ-साथ माउंटेनियरिंग गाइड इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंग. (Marathon) जो आपात स्थिति में रेस्क्यू की सुविधा मुहैया कराएंगे. इसके साथ ही मेडिकल टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी. यदि कोई भी अप्रिय घटना हुई तप वह स्तिथि को संभल सके|
चुशूल के काउंसलर कोंचुक स्टैंजिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह बेहद ऐतिहासिक घटना होगी, जिसे जी-20 के तहत आयोजित किया गया है. इससे न सिर्फ ग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे ग्लेशियर को बचाने के लिए अवेयरनेस को भी बढ़ावा मिलेगा. (Marathon) उनके मुताबिक मैराथन को लास्ट रन नाम दिया गया है, ताकि लोगों को बताया जा सके कि ग्लेशियर कितना महत्वपूर्ण है और क्लाइमेट चेंज कितना गंभीर विषय है. एक यह वजह भी हो सकती हैं इस मैराथन को आयोजित करने की|