देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के (Income Tax Department) दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग (आईटी) ने छापा मारा है। एक समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया कि आईटी की टीम ने मंगलवार सुबह BBC के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिस पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारी सुबह BBC के ऑफिस पहुंचे और कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए। दिल्ली में BBC का दफ्तर केजी मार्ग स्थित एचटी हाउस बिल्डिंग में है। बीबीसी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी: अघोषित आपातकाल
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इनकम टैक्स विभाग का नाम लेते हुए विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना। (Income Tax Department) बीबीसी के दफ्तर पर छापामारी को कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया है। ट्वीट में लिखा है, “पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर आईटी का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल।” यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जयराम रमेश ने भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस छापामारी को लेकर (Income Tax Department) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यहां हम अदाणी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है| विनाशकाले विपरीत बुद्धि।