राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके से एक दर्दनाक (Coal) मामला सामने आया है. यहां एक गोद ली हुई सात साल की बच्ची से की गयी हैवानियत. पुलिस के मुताबिक,7 साल की बच्ची को उसी के रिश्तेदार ने गोद लिया था जो खुद सफदरजंग अस्पताल मे नर्स हैं|
कोयले और चिमटे से जलाया, चाकू से कई जगह काटा
बच्ची महिला को बुआ कहती है. बताया गया कि पिछले लगभग एक साल से बच्ची यहां रह रही थी यानी अपनी बुआ के पास ही रह रही थी. मामला 13 फरवरी का है जब पुलिस को सुचना मिली की एक छोटी बच्ची को उसी के घरवालों (बुआ और उसका बेटा) ने पहले गर्म चिमटे से जलाया, (Coal) चाकू से कई जगह थोड़ा- थोड़ा काटा और फिर कोयले से जलाया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की उस समय घर में कोई नहीं था, बस छोटी सी बच्ची घायल अवस्था में मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उस घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच मे जुट गयी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस को बच्ची के शरीर पर मिले जलने- कटने के निशान
पहले मामले में IPC और JJ Act के तहत FIR दर्ज करके आरोपी महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन आरोपी नर्स फरार हो गई थी. अब बीती रात पुलिस ने आरोपी नर्स को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर पर चिमटे से जलने, चाकू से कटने के निशान हैं. (Coal) घर वाले उसे परेशान करते थे. लंबे समय से वह बच्ची इसी महिला के साथ रहती थी. पुलिस को 10 फरवरी को मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपी महिला अस्पताल में नर्स का काम करती है. दिल्ली पुलिस इस सब में नर्स के पति की भूमिका की जांच कर रही है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रिश्तेदार ने खुद लिया था गोद और की बेरहमी
जांच में पुलिस को पता चला कि बच्ची की उम्र सात साल है और उसी के रिश्तेदार के द्वारा उसे गोद लिया गया है. पुलिस की जांच में ये भी पता लगा कि जिस रिश्तेदार ने उसे गोद लिया था वो सफदरगंज अस्पताल मे नर्स है और आर के पुरम के सेक्टर 12 में रहती है. उसके साथ- साथ और भी रिश्तेदार रहते हैं. बच्ची ने अस्पताल में कुछ ठीक होने पर पुलिस को बताया कि कैसे – कैसे उसके साथ ज्यादती की गयी. (Coal) उसने और सभी रिश्तेदारों पर भी ज्यादती की बात बताई. बाद में उसने अपने घर वालों के बारे में भी बताया जिसके बाद पुलिस ने उसके परिवार को सुचना दी और बच्ची को उनके हवाले कर दिया. बाद में महिला को खोजने के लिए आठ टीम बनाई गईं और महिला पकड़ी भी गई. फिलहाल अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं|