सिरसा। (सतीश बंसल) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर (Shivratri) हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रसैन कॉलोनी में पूजा अर्चना की गई। ट्रस्ट के प्रधान महिंदर मग्गु ने बताया कि मंदिर के निर्माण को पूर 25 साल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार को काफी खास माना जाता है।
ये भी पड़े – ऑनलाइन गुरुकुल कार्यक्रम में तीन नवविवाहित युगलों सहित साध-संगत ने नारे पर अमल करने का लिया संकल्प|
महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पत्नी पार्वती की पूजा होती हैं। (Shivratri) साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी और इसी दिन सबसे पहले भगवान विष्णु और ब्रह्रााजी ने शिवलिंग की पूजा की थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाशिवरात्रि पर शिवजी के विशेष पूजा-आराधना, व्रत और जलाभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर कुलदीप मित्तल, पूर्व प्रधान एसएच विनोद जैन, राकेश जलहोत्रा, भारती शर्मा, मदन लाल शर्मा, राधेश्याम तलवाडिय़ा, रमेश कांटिवाल, लोकेश पंडित, सुनील पंडित, शाम सुंदर गुप्ता, (Shivratri) फैशन कैंप वाले राजिंदर मित्तल, डीपी प्लाजा वाले अशोक मित्तल, तेज प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश चावला, विपिन गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।