सिरसा। (सतीश बंसल) इंडियन नेशनल लोकदल के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा (INLD) कि 24 फरवरी से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह यात्रा सही मायने में हरियाणा में निकट भविष्य में परिवर्तन लाने वाली साबित होगी। मंगलवार को जारी बयान में इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार चौधरी देवीलाल ने न्याय युद्ध के समय प्रदेशभर में यात्रा करके लोगों को जागरूक किया था, ठीक उसी तर्ज पर अब इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला पूरे प्रदेशभर में 4200 किलोमीटर पैदल चलकर प्रदेश के हर जिले व गांव से होकर गुजरेंगे और आमजन को सरकार की बेकायदगी के बारे में जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का रात्रि पड़ाव उन गांवों में रखा गया है (INLD) जहां पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल रूका करते थे। इससे यह साबित होता है कि इनेलो अपने पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नहीं भूली। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में मौजूदा गठबंधन सरकार द्वारा गलत नीतियों के आधार पर सभी वर्गों को प्रताडि़त किया जा रहा है जिससे कर्मचारी, किसान, व्यापारी, महिलाएं आदि सभी सडक़ों पर हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में भय, भ्रष्टाचार, अपराध आदि का माहौल बना हुआ है और इसे रोकने के लिए यह आवश्यक है कि इस सरकार को चलता किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के स्वागत के लिए प्रदेशभर के लोग लालायित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। (INLD) इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि इस यात्रा के बाद हरियाणा में सही मायने में राजनीतिक परिवर्तन आएगा और मौजूदा गठबंधन के स्थान पर इनेलो प्रदेश की कमान संभालेगी जिसके बाद वास्तविक तौर पर हरियाणा व हरियाणावासियों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।