हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने (Smack) एक बार फिर स्मैक पकड़ी है। बता दें कि सूरजपुर में राकेश कुमार पुत्र केशो राम के व्यक्ति से साढ़े 3 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोप है कि है आरोपी अपने घर से स्मैक बेचने का काम करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ये भी पड़े – Rajasthan:- 65 साल के ससुर का चल रहा था अपनी ही 29 साल की बहु से अफेयर, दोनों ने मिलकर कर दी ये हरकत|
पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि सुरजपुर में नशीले पदार्थों को बेचने का कार्य चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच के दबिश दी। रिहायशी मकान में आरोपी नशे का धंधा करता था। आज स्मैक बेचने के लिये अपनी स्कुटी पर पावंटा साहिब की तरफ गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सुचना मिली।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सूचना के आधार पर पुलिस ने भांटावली में नाकाबन्दी की। आरोपी ने स्कूटी रोकी, और जब पुलिस ने तलाशी ली तो व्यक्ति से स्मैक पाया गया। स्कुटी की डिग्गी से एक लिफाफा बरामद हुआ। (Smack) जिसे चैक किया गया तो उसके अन्दर भुरे रंग का डलीनुमा पदार्थ पाया गया। व्यक्ति से 3.50 ग्राम स्मैक/ हेरोइन पाई गई।