महाराष्ट्र के कोल्हापुर के अनाथ आश्रम में दो बुज़ुर्गो की अनोखी शादी हुई. (Anath Ashram) शादी के बाद दोनों बुजुर्ग बेहद खुश नजर आए. बताया जा रहा है कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और 70 वर्षीय महिला अनाथ आश्रम में रह रहे थे. इसी बीच बुजुर्ग ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. बुज़ुर्ग द्वारा शादी का प्रताव महिला के सामने रखने पर बुजुर्ग महिला ने कुछ समय बाद प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और आश्रम के प्रसाशन द्वारा दोनों की शादी करवा दी गई. उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे का सहारा बनकर रहना चाहते थे, इसी को लेकर शादी कर ली|
ये भी पड़े – पिता अपनी बेटी से तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, माँ भी दे रही थी पिता का साथ|
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित शिरोल तहसील घोसरवाड में जानकी नाम का बुजुर्ग अनाथ आश्रम है. इस आश्रम में 75 वर्षीय बाबूराव पाटिल और 70 वर्षीय अनुसया शिंदे पिछले 2 साल से रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाबूराव की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. वहीं अनुसया के पति की भी मृत्यु हो चुकी है|
यह दोनों बुजुर्ग आश्रम में एक दूसरे का सहारा बनकर रह रहे थे. बाबूराव पाटील ने कुछ दिन पहले बुजुर्ग अनुसया के आगे शादी का प्रस्ताव रखा था और शादी करने की बात कही. उस समय उन्होंने शादी के लिए इनकार कर दिया. लेकिन इसके 8 दिन के बाद वह शादी के लिए राजी हो गईं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आश्रम के व्यवस्थापक ने हिंदू रीति-रिवाज से कराई शादी
जब दोनों बुजुर्गों की यह बात आश्रम के व्यवस्थापक बाबासाहेब (Anath Ashram) पुजारी को पता चली तो उन्होंने कानून की प्रक्रिया के तहत दोनों की जानकी आश्रम में धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करवाई. लोगों का कहना है कि बुढ़ापे में एक-दूसरे को सहारा मिल गया है. वहीं शादी के बाद दोनों बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें इस उम्र में साथ मिला है. इसी को लेकर उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली है. अब वह दोनों बुज़ुर्ग एक-दूसरे का सहारा बनकर साथ रहना चाहते हैं|
cheapest Lisinopril: buy Lisinopril 1st – buy Lisinopril 1st
prednisone buy: order prednisone from canada – buy prednisone without prescription