कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी (Prashant) भाजपा को इस बार चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, भाजपा पार्टी के विधायक के अधिकारी बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस विधायक का नाम मदल विरुपक्षप्पा है और वो दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक हैं. इसके अलावा मदल KSDL के अध्यक्ष भी हैं|
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, विधायक का बेटे का नाम प्रशांत कुमार है और वो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) का चीफ अकाउंट ऑफिसर है. प्रशांत को लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है. ये कंपनी मैसूर सैंडल सोप बनाने के लिए फेमस है. कंपनी के ऑफिस से कम से कम नोटों से भरे हुए 3 बैग बरामद हुए हैं|
ये भी पड़े – केरल में नौकरी का झांसा देखकर महिला डॉक्टर से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर वायरल की अश्लील तस्वीरें|
प्रशांत के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
विधायक मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के सोप्स एंड डिटरर्जेंट लिमिटेड के चेयरमैन हैं. (Prashant) लोकायुक्त सूत्रों के मूताबिक, एक व्यक्ति ने प्रशांत के खिलाफ एक हफ्ते पहले शिकायत दर्ज कराई थी. युवक ने गुरुवार को सुबह शिकायत में आरोप लगाया था कि विधायक के बेटे 81 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने जाल बिछाया और प्रशांत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई करते समय प्रशांत के पास से 40 लाख रुपये पकड़े गए हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लोकायुक्त ने बिछाया जाल
व्यक्ति द्वारा मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद लोकायुक्त के अधिकारियों (Prashant) ने प्रशांत को रंगे हाथो पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया, जिसमें प्रशांत फंस भी गया. लोकायुक्त अधिकारी का कहना है कि KSDL के अध्यक्ष विरुपक्षप्पा की ओर से कच्चे माल की खरीद के लिए पैसा प्राप्त किया गया था. शाम 6.45 बजे लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा यह जाल बिछाया गया था. KSDL के अध्यक्ष और पैसे लेने वाले आरोपी पिता और पुत्र हैं. लोकायुक्त के अधिकारियों द्वारा प्रशांत को गिरफ्तार किया जा चुका है, फिलहाल मामले की आगे की कार्रवाई जारी हैं|