पंचकूला मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट की टीम नें साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करके बरवाला क्षेत्र में मार्किट, स्कूल, बस इत्यादि स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । साइबर राहगिरी कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सर्पट सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को साइबर अपराध से बचनें हेतु जानकारी देते हुए कहा कि अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर या ओटीपी इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । (Cyber Raahgiri Program)
ये भी पड़े – Panchkula:- सिल्वर तार चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया|
इसके अलावा अपनें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्सटाग्राम अकाउंट पर प्राईवेसी सिक्यूरिटी लगाकर रखें । क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है इससे बचनें के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल अपनें आपको बैक का अधिकारी बताकर आपसे आपके बैंक खाता की जानकारी लेकर आपके बैंक खाता को खाली कर देते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल आपके आपकी लॉटरी, विदेश में जॉब इत्यादि का लोभ- लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर क्रिमनलो से बचकर रहे औऱ साइबर सबंधी किसी भी प्रकार जानकारी या शिकायत करनें हेतु तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट ASI दीदार सिंह नें बस मे मौजूदा लोगो को जानकारी दी कि साइबर अपराधो से बचनें का प्राथमिक उपचार खुद को जागरुक रखें किसी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके अलावा बताया कि आज कि इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित मोबाइल के साथ जुडा है परन्तु कुछ जागरुकता की कमी के कारण साइबर क्रिमनल आपको लालच देकर आपको ठग लेते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बातों में मत आएं ना ही किसी प्रकार की जानकारी शेयर करें इसके अलावा बताया कि कुछ साइबर क्रिमनल आपको आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड को आधार से लिंक करनें तथा बैंक खाता की केवाईसी करवानें हेतु आपके कॉल करके आपसे आपकी निजी जानकारी लेकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है । (Cyber Raahgiri Program)