सिरसा।(सतीश बंसल) किसानों की मांगों व बकाया मुआवजे को लेकर बीकेई के नेतृत्व में किसानों का पक्का मोर्चा 50वें दिन भी जारी रहा। 50वें दिन किसानों ने बीकेईअध्यक्ष लखविंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंडियों में फसलों की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि मंडियों में फसली सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई है, जिसके कारण किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है। (Farmers Submitted Memorandum For Purchase Of Crops At Government Rates)
ये भी पड़े – Sirsa:- संस्कृत में ही सभी भाषाओं का मूल है: सुरेंद्र बांसल|
उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही सरसों व आलु की फसल पाले के कारण काफी मात्रा में नष्ट हो गई है। उपर से सरकारी खरीद न होने से किसान को मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि किसानों की सरसों की फसल सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर बिके, जिससे किसान को आर्थिक नुकसान न हो। इस मौके पर प्रकाश ममेरां, जगदीश भुर्टवाला, भरत सिंह गोदारा, गुरदेव सरपंच, बलवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, नछतर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे। (Farmers Submitted Memorandum For Purchase Of Crops At Government Rates)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?